छत्तीसगढ़
कोरबा में दर्दनाक हादसा: 36 घंटे बाद नहर से जेसीबी चालक का शव बरामद

कोरबा। रीवापार नहर में गुरुवार रात हुए जेसीबी हादसे के बाद लापता चालक का शव आखिरकार 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया।
घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की है, जब जेसीबी चालक अमित कुमार पटेल (22 वर्ष), निवासी सडेल अचानक बैक गियर लगने से जेसीबी समेत उफनती नहर में जा गिरा। तेज बहाव में बहकर युवक लापता हो गया था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लगातार 36 घंटे तक खोजबीन के बाद शनिवार को रीवापार एनीकट के पास से युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पूरे इलाके में मातम का माहौल है।