जांजगीर चांपा में पुलिस अधीक्षक ने करही गांव में ली शांति समिति की बैठक, सुरक्षा और न्याय का दिया भरोसा

जांजगीर चांपा। जिले के थाना बिर्रा के ग्राम करही गांव में हाल ही में हुई हत्या की श्रृंखला के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने गांव का दौरा किया और शांति समिति की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और न्याय का भरोसा दिलाया। ग्राम करही गांव में उपसरपंच महेंद्र बघेल की हत्या और उसके बाद मनोज कुमार कश्यप और सूरज कुमार यादव की साजिशन ज़हर देकर हत्या की घटनाओं ने सामाजिक ताने-बाने को गहराई से झकझोर दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने गांव में चौपाल का आयोजन किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और कहा कि जिले का हर गांव एक गुलदस्ते की तरह है, जिसमें तरह-तरह के फूल रहते हैं। उन्होंने एक दूसरे की सम्मान करने, हर संभव मदद करने और मिलजुल कर रहने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और मृतक उप सरपंच महेंद्र बघेल की छोटी बच्ची बायरा बघेल और मृतक मनोज कुमार कश्यप की बेटी सोनिया कश्यप की आगे की पढ़ाई का खर्चा पुलिस द्वारा वहन करने की बात कही।
बैठक में ग्रामीणों के बीच वर्तमान हालात, तनाव और असुरक्षा की भावना पर खुली बातचीत हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है।
उन्होंने जातीय विविधता को “माला के मोती” की तरह जोड़कर रखने की अपील की। अवैध शराब और अवैध कारोबार करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। युवाओं को पढ़ाई, खेलकूद, संगीत और अन्य हुनर की ओर प्रेरित करते हुए अपराध से दूर रहने का संदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सख्त लहजे में कहा कि हिंसा और अपराध की राह पर चलने वालों को सुधर जाना चाहिए। यदि नहीं सुधरे तो पुलिस की कानूनी कार्रवाई इतनी कठोर होगी कि अपराध करना हमेशा के लिए भूल जाओगे।
कानून अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बैठक उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवारों से मिले, ढांढस बंधाया और कहा कि दोषियों को न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस विभाग हर दुख-सुख में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहेगा।
आगे की दिशा तय करते हुए निर्णय लिए गए कि महिला कमांडो टीम का गठन किया जाएगा जो अवैध शराब पर रोकथाम और जागरूकता अभियान चलाएगी। अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए संयुक्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत किया जाएगा। बैठक में गांव के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, युवागण सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।