छत्तीसगढ़
मिट्टी के गड्ढे में गिरा जंगली हाथी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अंबिकापुर/सीतापुर। सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा खेजूरपारा गांव में एक जंगली हाथी मिट्टी के पुराने गड्ढे में गिर गया। घटना सोमवार तड़के सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। हाथी के गिरने की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे और तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी
सूचना मिलते ही सीतापुर वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुँची और हाथी को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथी को बिना किसी नुकसान के बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।
ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर मौजूद हैं और हाथी को सुरक्षित निकालने के प्रयास को देख रहे हैं।