छत्तीसगढ़
ट्रैक्टर में दब गया चालक, लापरवाही ने ले ली जान

जशपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत पतराटोली में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से उसके निचे दबने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतक चालक राजकुमार सिदार ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने गया था।
जुताई के बाद मुख्य मार्ग पर लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाकर घर लौटते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गया। गड्ढे में पलटने से चालक ट्रैक्टर नीचे दब गया उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।