छत्तीसगढ़

कवर्धा में आदिवासी युवती से गैंगरेप, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

कवर्धा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। धर्म नगरी कबीरधाम के जिला मुख्यालय कवर्धा में नवरात्रि पर्व के दौरान एक आदिवासी युवती से कार में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती के ही परिचित और उसके दोस्तों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता को बस स्टैंड के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए। इस वारदात ने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है।

घटना कैसे हुई
जानकारी के मुताबिक, युवती रात को अपने साथी के घर पर ठहरी हुई थी। किसी बात को लेकर विवाद होने पर वह घर से बाहर निकल आई। थोड़ी देर बाद उसका साथी भी बाहर आ गया। इसी बीच युवक के परिचित कार से वहां पहुंचे और युवती व उसके साथी को जबरन कार में बैठा लिया।

आरोप है कि महिला थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पास कार में मौजूद युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस तक पहुंची पीड़िता
बस स्टैंड पर छोड़े जाने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद उसे मुलायजा के लिए अस्पताल लाया गया। घटना की खबर मिलते ही सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के लोग अस्पताल पहुंच गए और भारी आक्रोश जताया। गुस्साए लोगों ने एएसपी की गाड़ी को घेरकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और डीवीआर जब्त कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी और गिरफ्तारी में देरी नहीं होगी।

उठ रहे गंभीर सवाल

यह वारदात उस वक्त हुई जब जिले में नवरात्रि का पर्व चल रहा था और सुबह राज्यपाल व गृह मंत्री का प्रवास भी था। सवाल उठ रहा है कि महिंद्रा शोरूम से लेकर बस स्टैंड तक अक्सर पुलिस गाड़ियां तैनात रहती हैं, लेकिन घटना के दौरान वहां पुलिस क्यों मौजूद नहीं थी।

जिले में हाल के दिनों में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी अब निडर होकर वारदात कर रहे हैं और पुलिस की गश्त व सतर्कता केवल कागजों और विज्ञप्तियों तक सीमित रह गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button