पिछली रात अज्ञात उपद्रवियों के तांडव ने पूरे गांव में दहशत फैला दी…

आधी रात को जला दिए 3 वाहन, जलन या साजिश…
तिलकेजा गांव में हडक़ंप, डर के साथ आक्रोश भी
कोरबा । जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में पिछली रात अज्ञात उपद्रवियों के तांडव ने पूरे गांव में दहशत फैला दी। आधी रात लगभग 2 बजे अराजक तत्वों ने एक इको वाहन और दो मोटरसाइकिलों पर पेट्रोल डालकर स्वाहा कर दिया। कुछ ही देर में तीनों वाहन लपटों में घिर गए और जलकर राख हो गए। वाहन मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है पुलिस इस मामले में संभावित कारणों की जांच कर रही है।
आधी रात को जब यह घटना हुई , ग्रामीण गहरी नींद में थे। अचानक उठी लपटों की तपिश और धुएं ने सभी को जगा दिया। आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर तब तक वाहन पूरी तरह खाक हो चुके थे। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
पीडि़त वाहन स्वामी नरेंद्र उरांव (हरवंश) ने बताया कि इस आगजनी से उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने संदेह जताया कि यह वारदात किसी साजिश के तहत गांव में दहशत फैलाने के लिए की गई है।
पीडि़त परिवार सदमे में है और अब गांववासी भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। उरगा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन इस तरह की घटना से गांव में आक्रोश और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।