छत्तीसगढ़
बेमेतरा में महिला ने किया नेत्र और देहदान, परिवार ने दिखाया त्याग और समर्पण

बेमेतरा। बेमेतरा के ग्राम जिया में रहने वाली स्वर्गीय मार्कण्डेय शुक्ला की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी देवी शुक्ला का 74 वर्ष की अवस्था में दिनांक 26 सितंबर 2025 को सायंकाल 4:30 बजे आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। उनकी मृत्यु के बाद, उनके परिवार ने उनके जीवनकाल में किए गए नेत्र और देहदान के संकल्प को पूरा किया।

जानकी देवी शुक्ला के सुपुत्र अजय शुक्ला (नानूक) ने अपने माता के संकल्प को पूरा करते हुए बेमेतरा शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों को उनके नेत्र सौंपे। इसके अलावा, आज 27 सितंबर को देहदान की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई। इस हेतु उनके निज निवास से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।