छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार बाइक टोल गेट के बूम बैरियर को टक्कर मार खम्भे से टकराई, एक युवक की मौत दो गंभीर घायल

कोरबा। वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाना तीन युवकों के लिए घातक साबित हुआ है। हादसे में एक युवक की जहां मौत हो गई वहीं दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
मालूम हो कि एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार बाइक रजकम्मा टोल गेट के बूम बैरियर को टक्कर मारते आगे निकल गई। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बूम बेरियर उखड़ कर फेंका गया, इसके बाद भी बाइक की रफ्तार कम नहीं हुई और आगे जाकर अनियंत्रित होते हुए खम्भे से जा टकराई। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह घटना टोल नाका के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का लाइव फुटेज सामने आया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक और घायलों की विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।