छत्तीसगढ़
हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी अस्पताल से फरार

अंबिकापुर । अंबिकापुर सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा एक कैदी सोमवार दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, हत्या के दोषी कैदी मुकेश कान्त को तबीयत बिगड़ने पर सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह वह बाथरूम जाने के बहाने सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, मणिपुर थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है और फरार कैदी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से जेल प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं।