नवा रायपुर में रफ्तार का कहर, दीपावली से पहले तीन घरों में पसरा मातम

रायपुर। नव रायपुर में रूप चौदस की शाम रफ्तार के कहर से तीन घरों में मातम छा गया। तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों की जान ले ली। कार ने पहले बाइक सवार को ठोका फिर अनियंत्रित होने पर दो राहगीरों को रौंद डाला।
यह दर्दनाक हादसा नया रायपुर के सेक्टर 22 में हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार की चपेट में आने से दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
बताया जाता है कि अनियंत्रित होने की स्थिति में कार सवार भाग नहीं पाया और भीड़ से घिरे रहा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राखी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना स्थल का मुआयना करते हुए पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए गवाहों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी कार चालक को तुरंत पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी तेज गति से वाहन चला रहा था। पूछताछ में कार चालक ने अपनी गलती स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन नियमों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया । आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर काफी भीड़ और वाहन थे। बाइक सवार युवक घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के बाद मामले की आगे की कार्रवाई जारी है। दुर्घटना में इस्तेमाल हुई कार को जब्त कर लिया गया है।