छत्तीसगढ़

40 लाख के इनामी रामधेर समेत 50 नक्सली समाज की मुख्यधारा में लौटने को तैयार, जल्द कर सकते हैं आत्मसमर्पण

कांकेर। छत्तीसगढ़ के बस्तर और उत्तर बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, लगभग 50 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं,

जिनमें 40 लाख रुपये का ईनामी नक्सली रामधेर भी शामिल है। अधिकारियों ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों ने बताया कि नक्सली महला कैंप में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। यदि यह कदम उठाया जाता है, तो यह नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। पिछले कुछ महीनों में बस्तर में नक्सली गतिविधियों में कमी देखी गई है और यह आत्मसमर्पण सुरक्षा बलों की सतत कार्रवाई और स्थानीय समुदाय के सहयोग का नतीजा माना जा रहा है।

कुछ दिन पहले 210 नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण

17 अक्टूबर 2025 को बस्तर पुलिस लाइन ग्राउंड में 210 नक्सलियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण किया था। इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों का फूलों और संविधान की पुस्तक के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इसका हिस्सा बनकर नक्सलियों का स्वागत किया था।

इस मौके पर वरिष्ठ माओवादी नेताओं सहित केंद्रीय समिति सदस्य रुपेश उर्फ सतीश, भास्कर उर्फ राजमन मंडावी, रनिता, राजू सलाम, धन्नू वेट्टी उर्फ संतू और क्षेत्रीय समिति सदस्य रतन एलम ने भी आत्मसमर्पण किया था।

 

उन्होंने 153 हथियार भी सुरक्षा बलों को सौंपे थे, जिनमें 19 AK-47, 17 SLR, 23 INSAS, 1 INSAS LMG, 36 .303 राइफलें, 4 कार्बाइन और 11 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर शामिल थे।

गौरतलब है कि उत्तर बस्तर के नक्सलियों का यह संभावित आत्मसमर्पण बस्तर में लंबे समय से चली आ रही हिंसा को कम करने और समाज की मुख्यधारा में लौटने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रशासन और सुरक्षा बल इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं ताकि आत्मसमर्पण सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button