मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदे बाप-बेटा, डूबने से दोनों की मौत

जगदलपुर। जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम चोकनार में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के निवासी पिता-पुत्र पर जंगल में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बचने के प्रयास में दोनों ने पास के तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर ग्राम चोकनार निवासी पिता और पुत्र अपने मवेशियों के लिए घास लेने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में गए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। जान बचाने के लिए दोनों पास के तालाब में कूद गए, लेकिन काफी देर तक पानी में रहने के कारण डूब गए।
जब तक ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। एक साथ पिता और पुत्र के शवों का अंतिम संस्कार होते देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।