नहाने के लिए घर से निकला था तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से ग्रामीण की मौत

कोरबा। जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरदीबाजार थाना क्षेत्र के कटकीडबरी गांव में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 52 वर्षीय ग्रामीण नरेंद्र कंवर की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र कंवर सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित नाले में नहाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नरेंद्र कंवर सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सड़क से उठाया और उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को पहले हरदीबाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही नरेंद्र कंवर ने दम तोड़ दिया।
मृतक के बड़े बेटे सावन कुमार कंवर ने बताया कि उनके पिता के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उनकी मौत हुई। वहीं, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर बयान दर्ज किया गया है और आगे की जांच के लिए हरदीबाजार थाने को डायरी भेजी जाएगी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बाइक सवार की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे के जिम्मेदार युवक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।



