छत्तीसगढ़
		
	
	
डाकबाला ने मौत को लगाया गले

कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के बुनागांव में बुधवार को डाकघर में कार्यरत डाकबाला ने अपने ही किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका बीते 10 महीने से बुनागांव में रहकर डाकबाला के रूप में कार्यरत थी।
जानकारी के अनुसार, मृतका मोहला-मानपुर क्षेत्र की निवासी थी और लगभग 10 महीने से बुनागांव में किराए के मकान में रहकर डाकघर में सेवाएं दे रही थी। आज उसे आसपास के लोगों ने कमरे के अंदर फंदे से लटका देखा, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
 
				


