नकली दवा बेचने पर दुकानदार गिरफ्तार

गरियाबंद — एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा नकली दवाओं की रोकथाम के लिए निरंतर निरीक्षण एवं सघन अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में औषधि बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फार्मूला जिसमे बैच नंबर, निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी तिथि वर्णित नहीं था।
जिसका नमूना संकलन औषधि निरीक्षक द्वारा किया गया। इसके जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया था।
जिसे जाँच उपरांत अवमानक घोषित किया गया। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए औषधि के लेबल में लिखित निर्माता फर्म से पत्रचार किया गया।
जिसमें पता चला कि इस औषधि के लेबल में वर्णित निर्माता फर्म के द्वारा इसे विनिर्मित नहीं किया गया है एवं यह औषधि नकली औषधि है।
जिस पर विवेचना करते हुए आज कुलेश्वर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
।खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा नकली दवाओं की रोकथाम के लिए निरंतर निरीक्षण एवं सघन अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में औषधि बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फार्मूला जिसमे बैच नंबर, निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी तिथि वर्णित नहीं था।
जिसका नमूना संकलन औषधि निरीक्षक द्वारा किया गया। इसके जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया था। जिसे जाँच उपरांत अवमानक घोषित किया गया। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए औषधि के लेबल में लिखित निर्माता फर्म से पत्रचार किया गया।
जिसमें पता चला कि इस औषधि के लेबल में वर्णित निर्माता फर्म के द्वारा इसे विनिर्मित नहीं किया गया है एवं यह औषधि नकली औषधि है।
जिस पर विवेचना करते हुए आज कुलेश्वर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।



