ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई — महिला सहित चार आरोपी गांजा के साथ गिरफ्तार

रायपुर। नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए रायपुर पुलिस ने “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई की है।
एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने 23.014 किलोग्राम गांजा के साथ चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन को भी जप्त किया है। जप्त गांजा और वाहन की कुल कीमत लगभग 3.80 लाख रुपये आंकी गई है।
हिस्ट्रीशीटर और महिला आरोपी गिरफ़्तार
गिरफ्तार आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर शेख सारूख उर्फ शाहरूख और एक महिला आरोपी पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची शामिल है। शेख सारूख के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट और अन्य धाराओं के करीब एक दर्जन अपराध पहले से दर्ज हैं। वहीं, पलक नागवानी भी आपराधिक प्रवृत्ति की बताई जा रही है, जो पूर्व में हत्या और नारकोटिक एक्ट के मामलों में जेल जा चुकी है।
गांजा बिक्री की फिराक में थे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना टिकरापारा क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-5 स्थित शिव मंदिर के पास दो युवक गांजा बिक्री की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार दो आरोपियों — प्रतीक शर्मा और मोहम्मद शमीम — को पकड़ा। उनके पास रखे बैग की तलाशी में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा चूना भट्ठी निवासी शेख सारूख और मुकुट नगर निवासी पलक नागवानी से खरीदा था।
इसके बाद पुलिस ने दोनों मुख्य सप्लायरों शेख सारूख और पलक नागवानी को भी गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर एक मकान से अतिरिक्त गांजा बरामद किया गया। इस तरह चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 23.014 किलोग्राम गांजा और बुलेट मोटरसाइकिल (सीजी 04 पीएस 1654) जब्त की गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
चारों आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 900/25 धारा 20(बी), 20(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर गांजा सप्लाई नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पतासाजी में जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रतीक शर्मा, पिता राकेश शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी संतोषी नगर, रायपुर।
- मोहम्मद शमीम, पिता अब्दुल अजीज शेख, उम्र 43 वर्ष, निवासी गिरगांव, मुंबई (महाराष्ट्र)।
- शेख सारूख उर्फ शाहरूख, पिता शेख सत्तार, उम्र 30 वर्ष, निवासी रमन मंदिर वार्ड, चूना भट्ठी, रायपुर।
- पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची, पिता राजेश नागवानी, उम्र 19 वर्ष, निवासी मुकुट नगर, रायपुर।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक और आरक्षक स्तर के कई अधिकारी शामिल थे, जिनकी तत्परता से यह बड़ी सफलता हासिल हुई।
रायपुर पुलिस के अनुसार, “ऑपरेशन निश्चय” के तहत आगे भी इसी तरह मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



