सीमेंट प्लांट में हादसा, संविदा कर्मचारी की मौत

बलौदाबाजार (वीएनएस)। जिले के एक निजी सीमेंट प्लांट में काम के दौरान एक संविदा कर्मचारी की दुखद मौत हो गई। घटना तब हुई जब बॉयलर कैंसिंग के क्वायल की चपेट में आने से कर्मचारी बिपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान बिहार के रोहतास जिले के निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बिपिन कुमार प्लांट में ठेका कंपनी टिकेश के अधीन कार्यरत थे। घटना के समय वे अपने शिफ्ट का काम कर रहे थे।
उनके साले उपेंद्र कुमार ने बताया कि शिफ्ट खत्म होने से पहले क्लैंप छूटने से क्वायल गिर गया, और उसके नीचे दबने से बिपिन गंभीर रूप से घायल हुए।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बिपिन कुमार को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। डॉ. अविनाश मार्कण्डेय ने कहा कि जांच में मृतक के सिर पर चोट पाई गई।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा ने भी पुष्टि की कि श्रमिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही अपनी जान गंवा चुके थे। घटना स्थल पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने बताया कि बिपिन कुमार डेढ़ माह पहले ही प्लांट में काम पर आए थे और बेहद मेहनती थे। उनके साथ काम कर रहे मजदूर राकेश कुमार पटेल ने बताया कि हादसे के समय क्वायल अचानक गिरने से बचाव संभव नहीं था।
मृतक के साले उपेंद्र कुमार ने मुआवजे की मांग की है और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इस हादसे से उनके सामने बड़ी कठिनाई उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि मामले में प्रारंभिक पूछताछ और घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि कार्यस्थल सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी और हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा। यह हादसा कर्मचारियों की सुरक्षा और प्लांट में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाता है।
श्रमिक संघों ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ठेका कंपनियों और प्लांट मालिकों को सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षण सुनिश्चित करना चाहिए।



