छत्तीसगढ़

कोरबा वन मंडल में 39 हाथियों के झुंड ने 19 किसानों की फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान

कोरबा । कोरबा वन मंडल के करतला रेंज में हाथियों के बढ़ते आतंक से किसान सहमे हुए हैं। बीते दिनों 39 हाथियों के विशाल झुंड ने 19 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने खेतों में लगी फसल रौंदने के साथ-साथ कई जगहों पर फेंसिंग और बिजली के खंभों को भी तोड़ दिया।

घटना करतला रेंज के बड़मार क्षेत्र की है, जहां सबसे ज्यादा 18 हाथियों की आवाजाही दर्ज की गई है। सुरईआरा गांव के चार किसानों की फसलों को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है।

बताया जाता है कि हाथियों ने रात के समय कई किसानों की बाड़ियों में घुसकर पौधों को तहस-नहस कर दिया और खेतों की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग को भी नुकसान पहुंचाया।

ग्रामीणों के अनुसार, यह झुंड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है। लगातार हो रहे नुकसान से किसान चिंतित हैं। फसलें बर्बाद होने के साथ-साथ हाथियों की मौजूदगी से जान-माल का खतरा भी बढ़ गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को रातभर खेतों की निगरानी करनी पड़ रही है।

वन विभाग की टीम लगातार प्रभावित गांवों में पहुंचकर लोगों को सतर्क कर रही है और मुनादी कराकर हाथियों के करीब न जाने की अपील कर रही है। हालांकि, इस मामले में करतला रेंजर से संपर्क की कोशिश असफल रही है। विभाग द्वारा फिलहाल नुकसान का आकलन करने और आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि हाथियों को जल्द ही रिहायशी इलाकों से नहीं हटाया गया, तो नुकसान और भी बढ़ सकता है। वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है और सुरक्षा के उपाय बढ़ाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button