बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेचने पहुंचे दो आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर ।बस्तर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेचने की फिराक में पहुंचे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ग्राहक का इंतजार करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके कब्जे से 464 नग प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिनकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 17,400 रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायालय NDPS में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कैसे हुई कार्रवाई
थाना बोधघाट पुलिस को 05 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सर्गीपाल रोड रेलवे सिडिंग मोड़ के पास दो युवक लाइनदार झोले में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई।
टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम करण यादव, निवासी अब्दुल कलाम वार्ड, तथा कृष्णा केंवट, निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर बताया। तलाशी में उनके पास से Pyeevon Spas Plus Dicyclomine HCL Tramadol नामक प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की 464 नग बरामद की गई।
NDPS एक्ट में मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आज दिनांक 06 नवंबर को दोनों को न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायालय NDPS में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना बोधघाट के निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश उसेंडी सहित प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग और आरक्षक होरीलाल आर्मो, युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की तथा अजित सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बस्तर पुलिस का यह अभियान नशे के अवैध कारोबार पर लगातार लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।



