शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन ढांचा गिरा, 12 मजदूर घायल, 2 गंभीर

भिलाई । भिलाई के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कैंपस में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सेंटरिंग का स्ट्रक्चर अचानक गिरने से 12 मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह निर्माण कार्य अभिषेक मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के लिए किया जा रहा था। हादसा तब हुआ जब सेंटरिंग पूरी तरह तैयार नहीं हुई थी और मजदूर उसके नीचे बैठकर खाना खा रहे थे।
अचानक ढांचा भरभरा कर गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं तत्काल रूप से स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों की मदद से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज फिलहाल जारी है।
गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



