प्रार्थना सभा के बहाने चल रहा था धर्मांतरण का प्रचार

बिलासपुर बिलासपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पचपेड़ी थाना क्षेत्र के कुकुर्दीखुर्द गांव में संजय डांडेकर के घर पर ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी।
हिन्दू संगठनों को सूचना मिली कि इस सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं और वहां संजय डांडेकर व रिरिक लहसकर लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सूचना पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कई महिला, पुरुष और बच्चे बाइबिल और ईसाई धर्म के साहित्य के साथ प्रार्थना कर रहे थे।
इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हुई, हालांकि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर प्रार्थना सभा को बंद कराया।
हिन्दू संगठन के नारायण पटेल की शिकायत पर पुलिस ने संजय डांडेकर और रिरिक लहसकर के खिलाफ धारा 299 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



