दुर्ग जिले में पकड़ाया 5.5 किलो गांजा भिलाई नगर और कुम्हारी से 4 तस्कर गिरफ्तार

दुर्ग । दुर्ग पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत बड़ी सफलता मिली है। भिलाई नगर और कुम्हारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 5.5 किलो गांजा जब्त किया गया है।
इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जिले में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 12 नवंबर को भिलाई नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तालाब गार्डन, रूआबंधा क्षेत्र में दो युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कमलेश साहू उर्फ गणपत (21) और हिमांशु ठाकुर (20), दोनों निवासी रूआबंधा, भिलाई नगर को पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 2 किलो गांजा बरामद हुआ।
इसी तरह, 13 नवंबर को कुम्हारी थाना पुलिस को महामाया रोड के पास दो अन्य व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वीर देवार (21) और नंदनी देवार (20), दोनों निवासी रामनगर, कुम्हारी को हिरासत में लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से 3 किलो 540 ग्राम गांजा और गांजा बिक्री के 11,600 रुपए बरामद किए गए।
जारी रहेगा अभियान
चारों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।
इस पूरी कार्रवाई में भिलाई नगर और कुम्हारी थाना की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



