छत्तीसगढ़

बैंक की तिजोरी तोड़ने पहुंचा चोर, मिनटों में पुलिस ने पकड़ लिया

पुलिस की सतर्कता से जिला सहकारी बैंक में चोरी का बड़ा प्रयास विफल

 

कवर्धा । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कुण्डा में शुक्रवार देर रात हुई चोरी की कोशिश को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर नाकाम कर दिया। घटना रात करीब 2 बजे की है, जब एक युवक बैंक में घुसकर तिजोरी तक पहुंच गया था, लेकिन पुलिस की सतर्क गश्त ने उसके सारे इरादे तोड़ दिए।

रात गश्त पर निकले आरक्षक संजय मेरावी और जितेन्द्र जायसवाल ने देखा कि बैंक परिसर में अंधेरा है और लाइटें बंद हैं। स्थिति संदिग्ध लगी तो दोनों ने तुरंत इसकी जानकारी थाना कुण्डा को दी। सूचना मिलते ही एसआई जयराम यादव की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान ग्रामीण भी वहां आ जुटे।

जांच में पता चला कि एक व्यक्ति चैनल गेट के ऊपर से कूदकर बैंक के अंदर पहुंच चुका था। उसने मुख्य दरवाजे के ताले तोड़ दिए थे, भीतर की लाइटें बंद कर दी थीं और सीसीटीवी कैमरा घुमाने की भी कोशिश की थी। मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो आरोपी बाहर आया और उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

आरोपी ने अपना नाम लवलेश निर्मलकर (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम बीजाभाठा, थाना कुण्डा बताया। बैंक के अंदर निरीक्षण में पाया गया कि लॉकर रूम के तीन ताले तोड़ दिए गए थे और तिजोरी खोलने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को वहां से ग्राइंडर मशीन की टूटी पत्ती और चोरी की नीयत से लाया गया औजारों का बैग मिला।

लिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि रात के समय अपराधों पर रोक लगाने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। गश्त टीम की यही सतर्कता इस बड़ी चोरी को होने से रोकने में अहम साबित हुई।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button