धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने वाला तौसिफ मेमन गिरफ्तार

रायपुर। खमतराई थाना पुलिस ने 16 नवंबर 2025 को धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि दर्री तालाब, भनपुरी के पास एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर राहगीरों और आसपास के लोगों में आतंक का माहौल बना रहा है।
सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने आरोपी की पहचान तौसिफ मेमन, पिता आरिफ मेमन, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामेश्वर नगर शिव मंदिर, भनपुरी थाना खमतराई, रायपुर के रूप में की।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना खमतराई लाया गया और उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध क्रमांक 1185/25 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी खमतराई ने बताया कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई का उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराधियों को कानून के कठोर दायरे में लाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहती है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस घटना में स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सामुदायिक जागरूकता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम पर सूचना दें। इस प्रकार की सूचनाओं के माध्यम से पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकती है और अपराधियों को कानून के तहत सजा दिला सकती है। तौसिफ मेमन की
गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में सुरक्षा और कानून के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को उचित प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि धारदार हथियार लेकर आम लोगों को धमकाने या डराने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि रायपुर पुलिस जनता की सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क और सक्रिय है। थाना खमतराई पुलिस ने इस मामले में सहयोग करने वाले नागरिकों और सूचना देने वाले मुखबिर की सराहना भी की।



