छत्तीसगढ़
मैनपुर में तीन बच्चों की मौत: झोलाछाप डॉक्टर और झाड़फूंक पर भरोसे ने छीनी सांसें

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है। धनोरा पंचायत में रहने वाले डमरू धार नागेश के तीन मासूम बच्चे 8, 7 और 4 साल के थे। तीनों की मौत एक-एक दिन के अंतराल पर हुई। गांव शोक में है और सवाल उठ रहे हैं कि अगर समय पर सही इलाज मिलता तो क्या इन बच्चों की जान बच सकती थी।
परिवार हाल ही में साहेबिनकछार मक्का तोड़ने गया था। वहीं बच्चों को तेज बुखार हुआ। पहले इलाज के लिए स्थानीय झोलाछाप का सहारा लिया गया। सुधार नहीं हुआ तो परिवार बैगा और गुनिया के पास झाड़फूंक के लिए चला गया। इसी देरी ने हालात बिगाड़ दिए।



