बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 24 घंटे में गांजा तस्करी के तीन मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार

बस्तर। जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ बस्तर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना बोधघाट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग मामलों में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 25 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों को NDPS एक्ट की धारा 20(B)(ii)(B) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पहली कार्रवाई 16 नवंबर की रात की गई, जिसमें सर्गीपाल रोड रेलवे साइडिंग के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे आरोपी मेकु दास (58 वर्ष), निवासी बड़े मारेंगा थाना परपा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 2.700 किलो गांजा जिसकी कीमत 27,000 रुपये है, जप्त किया गया।
दूसरी कार्रवाई 17 नवंबर को बस स्टैंड जगदलपुर में की गई। यहां बस का इंतजार कर रहे दो आरोपी पारस खान (21 वर्ष) एवं गोल्डन दर्जी (30 वर्ष), दोनों निवासी भगवापुरा जिला दतिया मध्य प्रदेश, पकड़े गए। उनके संयुक्त कब्जे से 15.620 किलो गांजा जिसकी कीमत 1,56,200 रुपये है, जब्त किया गया।
तीसरी कार्रवाई 17 नवंबर को ही अडावाल स्थित गुप्तेश्वर फेब्रिकेशन के पास की गई, जहां ग्राहक का इंतजार कर रहे आरोपी गुप्ता मलिंगा (23 वर्ष) निवासी दुश्मनतपुर जिला कोरापुट उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 5.994 किलो गांजा जिसकी कीमत 59,900 रुपये है, जप्त किया गया।
तीनों मामलों में गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायालय NDPS में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग, सहायक उपनिरीक्षक सतीश श्रीवास्तव एवं दिनेश उसेंडी, प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव, अहिलेश नाग, सुनील मनहर, बलराम कश्यप तथा आरक्षक होरीलाल आर्मो, युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की एवं अजित सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



