SIR फॉर्म भरवाते समय BLO नहीं मांगते OTP: फ्रॉड से रहें सावधान

छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्यालय ने जारी की एडवाइजरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के दौरान फॉर्म भर रहे नागरिकों के लिए साइबर सुरक्षा संबंधी एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इसमें चेतावनी दी गई है कि साइबर ठग मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करने या सत्यापन के नाम पर OTP मांगने की कोशिश कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर देना सुरक्षित, लेकिन सतर्क रहना जरूरी
निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया कि SIR फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर देना पूरी तरह सुरक्षित है। फिर भी कुछ लोग इसी प्रक्रिया का नाम लेकर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं।
BLO के जरिए फॉर्म भरते समय OTP की जरूरत नहीं
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO के माध्यम से SIR फॉर्म भरते समय किसी भी चरण में OTP की आवश्यकता नहीं होती। कोई अधिकारी, कर्मचारी या BLO भी OTP नहीं मांगेगा।
मतदाताओं के लिए सुरक्षा निर्देश
अधिकारियों ने अपील की है कि यदि किसी कॉल में व्यक्ति SIR फॉर्म के नाम पर OTP मांगता है तो तुरंत मना करें। नागरिक फोन पर जानकारी साझा करने की बजाय सीधे अपने BLO या चुनाव कार्यालय से संपर्क करें। अगर कॉल करने वाला दबाव बनाए, धमकाए या OTP साझा करने पर जोर दे, तो तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें। राज्य पुलिस भी ऐसे नए फ्रॉड की आशंका जताते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दे चुकी है।
मदद के लिए हेल्पलाइन 1950
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा है। किसी भी तरह की शंका या शिकायत होने पर मतदाता 1950 हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा Facebook, X और Instagram पर @CEOChhattisgarh हैंडल के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध है।



