सार्वजनिक स्थान पर लोगों को डराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद

बिलासपुर। शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में आम लोगों को चाकू दिखाकर डराने और धमकाने वाले तीन युवकों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों में हथियार लेकर दहशत फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह महत्वपूर्ण सफलता मिली
थाना तारबाहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराने बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास तीन व्यक्ति लोहे के चाकू लेकर लोगों को डराकर आतंकित कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की।
आरोपियों की पहचान अजय गंगवानी (पिता रुपा गंगवानी, उम्र 32 वर्ष, निवासी उदई चौक कतीयापारा), ईश्वर साहू (पिता रामविलास साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी शिव विहार अन्नपूर्णा कॉलोनी थाना सिरगिटी) तथा सोंटी उर्फ ऋषभ तिवारी (पिता स्व. देवेंद्र तिवारी, उम्र 31 वर्ष, निवासी मिलन चौक कुदुदंड) के रूप में हुई है। तीनों के कब्जे से पुलिस ने एक-एक लोहे का चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 374/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सार्वजनिक शांति व सुरक्षा भंग करने वालों पर सख्ती जारी रहेगी।



