क्लीनिक ड्यूटी से लौट रही युवती की मोबाइल लूटे : आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले आरोपी शहजाद अली और सोनू निषाद गिरफ्तार किए गए है। प्रार्थीया 07.11.2025 को अपने निवास स्थान यदुवंशी चौक हीरापुर से डॉक्टर नरेन्द्र भुवाल के क्लीनिक ड्यूटी हेतु पैदल जा रही थी, कि यदुवंशी चौक से आगे पहुंची थी कि उसी समय करीबन 09:50 बजे इसके क्लीनिक से फोन आया तब फोन को रिसीव करके फोन से बात कर रही थी
उसी समय पीछे से एक मोटर साईकल आया जो मोटर साईकल सवार इसके ओप्पो A3 प्रो मोबाईल फोन को झप्पटा मारकर ले गया, जो मोटर साईकल पैशन प्रो का नंबर नही देख पाई थी तथा उसको एक लड़का चला रहा था जो अपने मुंह पे कपड़ा बांधा हुआ था.
जो उक्त मोबाईल को लेकर गणपत चौक की ओर भाग गया, कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात अरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पहचान शहजाद अली निवासी रावांभाटा खेल मैदान के पास थाना खमतराई एवं सोनू निषाद निवासी हरदेलाल चैक रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर के रूप में करते हुये आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई मोबाईल ओप्पों के अलावा शहर के अलग- अलग अन्य जगहों से चोरी किये गये मोबाईल कुल 13 नग एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी-04, एमएन-3262 जुमला कीमती 1,41,000/ रूपये को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1.शहजाद अली पिता मुस्ताक अली उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कमरिया थाना मौदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश हाल पता रामा भाटा खेल मैदान के पास थाना खमतराई जिला रायपुर
- सोनू निषाद पिता नंदू निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी हरदेलाल चौक रावाभांटा थाना खमतराई जिला रायपुर



