अस्पताल में 12वीं पास युवक कर रहा था सर्जरी, प्रशासन ने किया सील

गर्भवती की मौत के बाद हुई कार्रवाई
बलौदाबाजार । जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल पर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। SDM रामरतन दुबे और BMO की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अस्पताल में कई गंभीर अनियमितताएँ उजागर कीं, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गए हैं।
तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन संचालित
जांच में पता चला कि संस्कार हॉस्पिटल पिछले तीन साल से बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। यह न केवल नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की जान के लिए भी गंभीर खतरा साबित हो सकता है।
गर्भवती महिला की मौत के बाद कार्रवाई
बीते माह यहां एक गर्भवती महिला की मौत हुई थी, जिसके बाद अस्पताल की जिम्मेदारियों पर सवाल उठे। प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताएँ सामने आईं, जिसके आधार पर आज प्रशासन ने कठोर कदम उठाए।
12वीं पास युवक कर रहा था सर्जरी
सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि दुखित राम साहू नामक 12वीं पास युवक मरीजों के ऑपरेशन कर रहा था। न तो उसके पास कोई मेडिकल डिग्री थी और न ही रजिस्ट्रेशन। प्रशासन इसे गंभीर मेडिकल धोखाधड़ी मान रहा है।
अस्पताल में न नियम, न योग्य स्टाफ
छापेमारी में यह भी पता चला कि अस्पताल में कोई योग्य डॉक्टर या रजिस्टर्ड नर्सिंग स्टाफ नहीं था। आवश्यक मेडिकल उपकरण और सुविधाएँ भी अनुपलब्ध थीं। बावजूद इसके बड़े ऑपरेशन किए जा रहे थे और कई दस्तावेज अधूरे या फर्जी पाए गए।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
SDM रामरतन दुबे ने बताया कि जांच में गंभीर गड़बड़ियाँ पाई गई हैं और अस्पताल संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
कटगी और आसपास के क्षेत्रों में इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही उनके जीवन के लिए सीधा खतरा है।



