रेलवे स्टेशन पर अचानक युवक की मौत

रायगढ़। अहमदाबाद से हावड़ा जा रही ट्रेन में यात्रा कर रहे पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक की रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद–हावड़ा ट्रेन रायगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। इसी दौरान यात्री सूरज साव पिता भोला नाथ साव, निवासी वैष्णव पारा, हुगली ट्रेन से उतरते ही गश खाकर प्लेटफार्म पर गिर पड़े।
जीआरपी ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा ने बताया कि सूरज अहमदाबाद से हावड़ा लौट रहे थे। सफर के दौरान तबीयत खराब होने पर वे रायगढ़ स्टेशन पर उतर गए, लेकिन नीचे उतरते ही उन्हें अटैक आया और वे गिर पड़े। परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें जीआरपी के माध्यम से दी गई। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि सूरज का मोबाइल फोन घटना स्थल से गायब है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि मोबाइल मिल जाता तो यात्रा और घटनाक्रम की कई बातों की स्पष्ट जानकारी मिल जाती। इस बीच जीआरपी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई प्राकृतिक मृत्यु प्रतीत होता है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मोबाइल फोन की तलाश और घटना की जांच जारी है।



