छत्तीसगढ़
RPF आरक्षक ने साथी को मारी गोली, रायगढ़ पोस्ट में मचा हड़कंप

रायगढ़। बिलासपुर रेलवे मंडल से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट में तैनात एक आरक्षक ने अपने ही साथी आरक्षक को गोली मार दी, जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोली लगने वाले आरक्षक का नाम पी.के. मिश्रा है। आरोप है कि दूसरे आरक्षक ने करीब तीन राउंड फायर किए और कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली चलाई। दोनों के बीच संविधान को लेकर किसी बहस की बात सामने आई है, जिसके बाद विवाद बढ़ने की जानकारी मिल रही है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी रायगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक आरपीएफ की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



