कोल माइंस के विरोध में ग्रामीणों ने पत्थरों से किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

अंबिकापुर। । लखनपुर ब्लॉक के अमेरा खदान का विस्तारीकरण लंबे समय से विवाद में है। ग्रामवासियों का आरोप है कि विस्तारीकरण से ग्रामीणों की जमीन, पर्यावरण और आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
स्थानीय लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण खदान में उत्पादन की प्रक्रिया कई महीनों से बाधित है। बुधवार को खदान के खुले क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए भारी मशीनरी के साथ एसईसीएल प्रबंधन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा।
वहां पहले से विरोध जताने ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद थी। बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ता गया और देखते ही देखते झूमाझटकी की स्थिति बन गई।
स्थिति पर काबू पाने के प्रयास में भागदौड़ के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आईं और पथराव भी हुआ। हंगामे में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें लगने की सूचना है। हालांकि प्रशासन द्वारा किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं की गई है। झड़प के बाद पूरे खदान क्षेत्र में तनाव का माहौल फैल गया।


