सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

सुकमा। जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना गोलापल्ली क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सुकमा पुलिस ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है।
पुलिस के अनुसार, माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम ने गोलापल्ली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए प्रभावी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ तेज हो गई।
सुबह से ही पहाड़ी और दुर्गम इलाके में ऑपरेशन लगातार जारी है। सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मुठभेड़ के दौरान रुक-रुककर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए तीनों नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। इनमें माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना उर्फ जगत, सोढ़ी बंडी और महिला नक्सली नुप्पो बजनी शामिल हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।



