पोस्ट ऑफिस में करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा, चांपा पुलिस ने आरोपी एजेंट को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। चांपा थाना क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस खाताधारकों से की गई बड़ी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर सेल और थाना चांपा की संयुक्त कार्रवाई में पोस्ट ऑफिस के एजेंट दीपक कुमार देवांगन को गिरफ्तार किया गया है, जिसने करीब 200 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजकुमार देवांगन निवासी चरण नगर, चांपा ने 16 दिसंबर 2025 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वर्ष 2018 से उसके पोस्ट ऑफिस चांपा में दो खाते हैं, जिनकी मासिक किस्त ₹1500 वह एजेंट दीपक कुमार देवांगन के माध्यम से जमा करता था।
प्रार्थी द्वारा कुल ₹66,000 जमा करने के लिए दिए गए, लेकिन आरोपी ने केवल ₹6,900 ही खातों में जमा किए और शेष ₹59,100 की राशि जमा न कर खातों में फर्जी एंट्री, हस्ताक्षर और पोस्ट ऑफिस की नकली सील लगाकर धोखाधड़ी की।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी एजेंट ने इसी तरह विगत पांच वर्षों में लगभग 200 खाताधारकों से मासिक किस्त की राशि लेकर खातों में जमा नहीं की और फर्जी एंट्री के जरिए एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर थाना चांपा एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी दीपक कुमार देवांगन पिता फिरत राम देवांगन, उम्र 35 वर्ष, निवासी अमरैयापारा भोजपुर, चांपा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी की राशि को ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से खर्च करना स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो फर्जी सिम कार्ड, चार बैंक खाते, करीब 150 पोस्ट ऑफिस खाते, एजेंट का लाइसेंस एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में अन्य खाताधारकों, पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ कर विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही इस प्रकरण में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, उप निरीक्षक बेल सज्जर लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह सहित पुलिस बल के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।



