छत्तीसगढ़

अवैध वनोपज परिवहन पर कार्यवाही : सेमल लकड़ी से लदा आईशर ट्रक जप्त

जशपुरनगर । वन मण्डलाधिकारी शशि कुमार  के निर्देशन में वन विभाग द्वारा अवैध वनोपज परिवहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में वन विभाग द्वारा वाहन सीतापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोंढ़ागांव ठेठेटांगर की ओर से पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालाझर की दिशा में जा रहे वाहन की तलाशी के दौरान सेमल प्रजाति के कुल 105 नग  जप्त कर कार्यवाही की गई है

वनमण्डलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार  सघन गश्त एवं निगरानी अभियान के तहत दरम्यानी 20 दिसम्बर 2025 को रात्रि लगभग 01.00 बजे एक आईशर ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएस 3426 को रोका गया। वाहन सीतापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोंढ़ागांव ठेठेटांगर की ओर से पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालाझर की दिशा में जा रहा था।

 

 

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सेमल प्रजाति के कुल 105 नग लट्ठे बिना किसी वैध अनुमति पत्र अथवा परिवहन पास के लोड कर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए गए।

 

वाहन चालक बसंत सिंह परिहा निवासी चकरभाठा, जिला बिलासपुर से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वनोपज कटाई एवं परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के वैध कागजात नहीं होना बताया गया। वन परिक्षेत्र पत्थलगांव के गश्ती दल द्वारा उक्त वाहन एवं उसमें लदी वनोपज को अवैध पाए जाने पर वन अधिनियम के अंतर्गत जब्त करते हुए वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्त वाहन सहित वनोपज को अग्रिम कार्रवाई हेतु वन परिक्षेत्र पत्थलगांव लाया गया है। प्रकरण की विवेचना वन परिक्षेत्राधिकारी पत्थलगांव द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button