रायपुर समेत कई जगहों में बंद का असर दिखा, सर्व समाज ने किया है आह्वान

रायपुर। अगर आप भी छत्तीसगढ़ में रहते हैं और आज कहीं जानें की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, आज यानी 24 दिसंबर बुधवार को सर्व समाज ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इसके चलते आज छत्तीसगढ़ बंद है। ऐसे में लोगों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, सर्व समाज द्वारा बुलाए गए बंद का असर राजधानी रायपुर समेत कांकेर और अन्य जिलों में देखने को मिल रहा है।
रायपुर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में लगने वाली नाश्ते की दुकानें बंद है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी जयस्तंभ पहुंचे हैं। आज बुलाए गए इस बंद को गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, समेत सभी धार्मिक समाजिक संगठनों और संस्थाओँ ने दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीते सप्ताह कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरणके मामलों और उसके विरोध में हुई हिंसक घटनाओं के साथ-साथ प्रशासनिक भेदभाव के आरोपों के खिलाफ 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। सर्व समाज छत्तीसगढ़ के इस आह्वान को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने समर्थन देने की घोषणा की है।



