छत्तीसगढ़

नशे में धुत पुलिस अधिकारी पर स्कूटर सवार को कुचलने का आरोप, सारंगढ़ में बवाल

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे ने कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। कलेक्ट्रेट चौक, बिलासपुर रोड पर एक पुलिस अधिकारी की कथित लापरवाही और नशे की हालत में वाहन चलाने के आरोप के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात एक स्विफ्ट कार ने स्कूटर सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। कार पुलिस अधिकारी कली राम कुर्रे द्वारा चलाई जा रही थी। हादसे में स्कूटर सवार अजय उर्फ बबलू बरेठ (27 वर्ष), पिता फूल साय बरेठ, निवासी फूलझरिया पारा, सारंगढ़, गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल निजी राधा कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और दो बैरिकेट्स तोड़ते हुए डिवाइडर से जा टकराया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वाहन चला रहा पुलिस अधिकारी नशे की हालत में था।

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

घटना के बाद हालात उस समय और संवेदनशील हो गए, जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार चालक पुलिस अधिकारी को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने की गाड़ी से रवाना कर दिया। आरोप है कि इस दौरान घायल युवक को न तो तत्काल सहायता दी गई और न ही पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। इससे स्थानीय लोगों में यह धारणा बनी कि आरोपी अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

कथित तौर पर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश से नाराज नागरिकों ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने, मेडिकल जांच कराने, वाहन जब्त करने और निष्पक्ष जांच की मांग की।

जवाबदेही पर सवाल

यह घटना पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी वरिष्ठ या जिम्मेदार अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हालांकि, देर रात थाना प्रभारी राधा कृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे और घायल युवक का हालचाल जानकर परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद वे वापस लौट गए।
मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button