ड्यूटी से गैरहाजिर पंचायत सचिव निलंबित

बलरामपुर । कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम पंचायत विजयनगर, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के पंचायत सचिव सिद्धार्थ शंकर हालदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की गई है।
जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को चेकपोस्ट रामानुजगंज के निरीक्षण के समय पंचायत सचिव को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहना था, लेकिन वे मौके पर नहीं पाए गए। इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 का उल्लंघन माना गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बलरामपुर निर्धारित किया गया है।
इधर, धान उठाव के बावजूद चावल जमा नहीं करने पर जिला प्रशासन ने विकासखंड राजपुर के ग्राम कोटगगहना स्थित मित्तल राइस मिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अपर कलेक्टर और एसडीएम राजपुर की मौजूदगी में राइस मिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल बंद पाई गई और कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था।
खाद्य विभाग के अनुसार विपणन वर्ष 2024-25 में मित्तल राइस मिल ने 3320 क्विंटल धान का उठाव किया था, जिसके बदले 2246.64 क्विंटल चावल जमा किया जाना था, लेकिन अब तक एक भी क्विंटल चावल जमा नहीं किया गया। इसे कस्टम मिलिंग आदेश 2016 का गंभीर उल्लंघन मानते हुए राइस मिल को सील कर दिया गया है।



