बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, खड़ी क्रूजर को हाईवा ने मारी टक्कर; 2 की मौत, 6 घायल

बलौदाबाजार । जिले में सोमवार देर रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गिधपुरी थाना क्षेत्र के तेलासी गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी एक क्रूजर गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रूजर वाहन सड़क से उतरकर खेत में पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ परिवार गिधपुरी थाना क्षेत्र के तेलासी गांव का निवासी था। परिवार अपनी 17 वर्षीय बेटी सुषमा कमल की तबीयत खराब होने के कारण उसे खपरी गांव में एक बैगा (झाड़-फूंक करने वाले) के पास ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि सुषमा को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली थी। रास्ते में किसी कारणवश परिवार की क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। कुछ लोग वाहन से उतर गए थे, जबकि अधिकांश सदस्य गाड़ी के भीतर ही बैठे थे।
इसी दौरान चिखली घाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने खड़ी क्रूजर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा पलटी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही गिधपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की। हादसे में मृतकों की पहचान शांति बाई कमल (70 वर्ष) और युगल किशोर कमल (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में ज्योति कमल (25), नेहा कमल (21), संतोष, भूषण, जोगेंद्र (21) और उमा भारती (21) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण हाईवा चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। घटना के बाद से हाईवा चालक मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार और आसपास के इलाकों में संकरी और खतरनाक सड़कों पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।



