छत्तीसगढ़

बरेला अपहरण और हत्या मामले में फरार 7 आरोपी गिरफ्तार

कुल 12 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

 

मुंगेली । मुंगेली जिले के ग्राम बरेला में हुए अपहरण व हत्या के सनसनीखेज मामले में जरहागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जमीन विवाद को लेकर युवक के अपहरण के बाद की गई हत्या के मामले में फरार चल रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले इस प्रकरण में 5 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक कुल 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण

26 दिसंबर को दोपहर करीब 2.30 से 3 बजे के बीच ग्राम बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर से राजकुमार धुरी (21 वर्ष) का अपहरण किया गया। आपसी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए युवक को जबरन वाहन में बैठाया, अन्य स्थान पर ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। गंभीर चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

मामले में पहले जीरो मर्ग कायम कर जांच की गई, तत्पश्चात थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 194/25 धारा 140(1), 103(2), 61(2)(ए), 238(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने मृतक के परिजनों व गवाहों के बयान, बैंक परिसर के सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गईं।

30 दिसंबर को पुलिस ने फरार 7 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपहरण व हत्या की पूरी साजिश स्वीकार की। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा सहित अन्य सामग्री भी जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी (30.12.2025)

प्रदीप उर्फ छोटू साहू (27), बरेला
विनीत साहू उर्फ चिंटू (20), बरेला
रवि निर्मलकर (25), बरेला
राजा धुरी (25), बरेला
प्रदीप ध्रुवंशी (25), बरेला
मनीष साहू (22), बरेला
योगेश साहू (25), खपरी, थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी (28.12.2025)

संतोष कुमार साहू (56), बरेला
पोमेश साहू (27), भाठापारा
सोनू राम साहू (45), घोघरा
उत्तम साहू (28), भाठापारा
समीर कोशले (19), बरेला

सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है तथा उन्हें सहयोग देने वालों पर भी पुलिस की निगरानी बनी हुई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा सहित पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button