नशीले इंजेक्शन के साथ दो सौदागर गिरफ्तार

अंबिकापुर । अंबिकापुर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने शहर में नशीले इंजेक्शनों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और सौदागरों को पकड़ा। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 63 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए और दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बंगाली चौक पर मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर के तकिया फिल्टर प्लांट बेनीपुर के पास दो युवक इंजेक्शन बेच रहे हैं।
तुरंत कार्रवाई करते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। पहले आरोपी संतोष यादव, निवासी तकिया, थाना कोतवाली अंबिकापुर और दूसरे ब्रजेश बरवा, निवासी सन्ना, जिला जशपुर, थे। उनके पिट्ठू बैग से 33 नग REXOGESIC और 31 नग AVIL इंजेक्शन बरामद किए गए। दोनों को NDPS एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि चाहे छोटे विक्रेता हों या बड़े, कोई नहीं बख्शा जा रहा।



