अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान भाजपा पार्षद को धमकी, गाली-गलौच का आरोप

कोरबा । नगर पालिक निगम की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान भाजपा पार्षद को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने और झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण श्रीवास नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 17 से भाजपा पार्षद हैं। उनके वार्ड अंतर्गत एक महिला एवं उसका पुत्र जीतू राठौर द्वारा अस्पताल की जमीन एवं सार्वजनिक गली पर अवैध कब्जा किया गया था। इस संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 09 जनवरी को अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान उक्त महिला एवं उसके पुत्र ने पार्षद लक्ष्मण श्रीवास पर निगम की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए गाली-गलौच की। आरोप है कि दोनों ने पार्षद को जान से मारने और बलात्कार जैसे संगीन अपराध में झूठा फंसाने की धमकी दी। साथ ही जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें मोहल्ले के लोगों के सामने अपमानित किया गया।
आरोपियों द्वारा यह भी कहा गया कि पार्षद जनता के वोट से चुने गए हैं और निगम की कार्रवाई रोकने में असफल रहे हैं, जिस पर उन्होंने पार्षद की हैसियत पर सवाल उठाते हुए खुलेआम अपमान किया। इस घटना से पार्षद सहित मोहल्ले के अन्य नागरिकों ने स्वयं को अपमानित और आहत महसूस किया।
मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 3(5) एवं 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।



