अवैध महुआ शराब सप्लाई पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सप्लायर रंगे हाथों गिरफ्तार

चिरमिरी । चिरमिरी के गेल्हापानी क्षेत्र में अवैध एवं मिलावटी कच्ची महुआ शराब की सप्लाई पर चिरमिरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक शराब सप्लायर को रंगे हाथों पकड़ते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जब्त की है। एमसीबी जिले के चिरमिरी थाना अंतर्गत गेल्हापानी क्षेत्र में लगातार मिलावटी कच्ची महुआ शराब की अवैध सप्लाई की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं।
जहाँ मुखबिर के सूचना के आधार पर चिरमिरी थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। जहाँ नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोंडी जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की। इस दौरान सोन प्रकाश नामक व्यक्ति को पकड़ा गया, जो लंबे समय से कच्ची महुआ शराब की अवैध सप्लाई में संलिप्त बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 16 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



