खपराभट्टा में मकान निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो मजदूर, झुलसने से मची अफरा-तफरी

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खपराभट्टा रिहायशी इलाके में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मकान निर्माण कार्य के दौरान 132 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूर झुलस गए।
वहीं, स्पार्किंग से लगी आग ने निर्माण स्थल पर रखे घरेलू सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खपराभट्टा क्षेत्र में एक अधिवक्ता द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था, जहां मजदूर कार्यरत थे। निर्माण स्थल के पास से गुजर रही 132 केवी हाईटेंशन लाइन के निकट काम करते समय असावधानीवश मजदूरों का आंशिक संपर्क विद्युत केबल से हो गया। इससे दोनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए।
घटना के दौरान तारों के आपसी घर्षण से तेज स्पार्किंग हुई, जिससे नीचे आग लग गई। आग की चपेट में आने से निर्माणाधीन मकान में रखा कुछ सामान जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गईं। थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि झुलसे दोनों मजदूरों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मामले की जांच की जा रही है।



