छत्तीसगढ़

400 बाई काम पर नहीं पहुंची महीने में 3 दिन छुट्टी, सैलरी बढ़ाने की मांग

 

बिलासपुर  । बिलासपुर के सरकंडा के विजयापुरम इलाके में घरेलू कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है, क्योंकि यहां काम करने वाली करीब 400 काम वाली बाई हड़ताल पर बैठ गई है। उनकी मांग है कि उनकी सैलरी बढ़ाई जाए, महीने में 3 दिन की छुट्टी दी जाए। बता दें कि विजयापुरम इलाके में करीब 1500 मकान है। इस के पीछे ही अटल आवास है जहां की अधिकांश महिला झाड़ू-पोछा, बर्तन करने विजयापुरम इलाके में आती है।

लेकिन अटल आवास से विजयापुरम तक पहुंचने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे अब बाइयों को 4-5 किलोमीटर दूरी तय कर काम पर पहुंचना पड़ रहा। मांगों में सबसे प्रमुख यहीं मांग है कि इस रास्ते को खोला जाए नहीं तो आने जाने का अलग से भाड़ा दिया जाए। शनिवार सुबह से घरेलू कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। सैकड़ों बाइयां एकजुट होकर हड़ताल पर बैठ गईं, जिसका सीधा असर इलाके के घरों पर देखने को मिला। हालात ऐसे रहे कि कई घरों में सुबह की चाय तक नहीं बन पाई।

झाड़ू-पोछा, बर्तन सब बंद

सुबह होते ही रोजमर्रा के कामों के लिए इंतजार करती रहीं गृहणियां, लेकिन झाड़ू-पोछा, बर्तन और खाना बनाने वाली बाइयां कहीं नजर नहीं आईं। घरों में काम ठप होने से महिलाओं की मुश्किलें काफी बढ़ गईं।

क्या हैं बाइयों की मांगें?
हड़ताल कर रही बाइयों का कहना है कि कॉलोनी में पीछे का रास्ता 18 साल से हम वहीं से आना जाना कर रहे थे। उस रास्ते को खोला जाए जिससे उन्हें आने-जाने में सुविधा हो। इसके साथ ही वेतन बढ़ाया जाए, क्योंकि मौजूदा मेहनताना मेहनत के हिसाब से कम है। हफ्ते में तीन दिन बिना पेमेंट कटे छुट्टी दी जाए। सभी बाइयों के लिए आई-कार्ड बनाए जाएं, ताकि उनकी पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

सैकड़ों बाइयां सड़क पर उतरीं

सुबह से ही विजयापुरम में बाइयों का जमावड़ा लगा रहा। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होगा, तब तक काम पर वापस नहीं लौटेंगी।

गृहणियां परेशान, समाधान की उम्मीद

हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी गृहणियों को झेलनी पड़ी। कई महिलाओं ने कहा कि एक दिन भी बिना बाइयों के घर संभालना मुश्किल हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button