बिलासपुर में हाईवे लूटकांड का खुलासा, अंतरजिला गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

बिलासपुर । बिलासपुर में NH-130 पर स्थित एक पेट्रोल पंप में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रतनपुर–कोरबा मार्ग पर पेट्रोल पंप को निशाना बनाने वाले अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
कर्मचारी से मारपीट कर लूटे थे 28 हजार रुपये
जानकारी के मुताबिक यह घटना 11 जनवरी की दरमियानी रात रतनपुर थाना क्षेत्र की है। तीन युवक बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे थे। पेट्रोल भरवाने के बाद उन्होंने कर्मचारी के साथ मारपीट कर करीब 28 हजार रुपये लूट लिए थे। पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जो जांच में अहम कड़ी साबित हुई। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
आरोपियों से हथियार और लूटी गई नकदी बरामद
पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की पल्सर बाइक, देशी रिवॉल्वर, कारतूस, चाकू, मोबाइल फोन और लूटी गई नगदी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल होने की भी जानकारी दी है।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में जुटी हुई है।



