छत्तीसगढ़
रायगढ़ में वन विभाग की फेंसिंग तार चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ । जिले के थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत इंदिराविहार में वन विभाग द्वारा संरक्षित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए लगाए गए फेंसिंग तार की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी, लगभग 25 मीटर फेंसिंग तार और तार काटने में इस्तेमाल किए गए दो लोहे के प्लास जब्त किए हैं।
मामले की जानकारी 19 जनवरी 2026 को उप वनक्षेत्रपाल स्वर्णलता लकड़ा ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि डिप्टी रेंजर और वनरक्षक के साथ इंदिराविहार क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान दोपहर करीब 3 बजे तीन लोगों को फेंसिंग तार निकालते और स्कूटी में रखते देखा गया। पीछा करने पर दो आरोपी भाग निकले, जबकि एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शत्रुघन बरेठ बताया और उसके साथ संतराम बैरागी व दिनबंधु बैरागी के शामिल होने की जानकारी दी।
पुलिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार दोनों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से वन क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत होगी और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।



