होटल की आड़ में गांजा का धंधा : आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । कोनी थाना क्षेत्र में होटल की आड़ में चल रहे अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर पुलिस ने जोरदार प्रहार किया है। कोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा बिक्री में लिप्त आरोपी रोशन उर्फ छोटू तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 02 किलोग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन जप्त किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली गगन कुमार के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2026 को कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पोसरा निवासी रोशन उर्फ छोटू तिवारी अपने होटल की आड़ में गांजा रखकर उसकी बिक्री कर रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से भूरे रंग के टेप से लिपटे दो पैकेट बरामद किए गए। जांच में पैकेट के अंदर मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसका कुल वजन 02 किलोग्राम निकला। साथ ही एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी रोशन उर्फ छोटू तिवारी पिता स्व. राजकुमार तिवारी, उम्र 38 वर्ष, निवासी बाजारपारा ग्राम पोसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर के खिलाफ धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा जाएगा।
कोनी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि क्षेत्र में यदि कहीं भी नशे का अवैध कारोबार या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल स्थानीय थाना या डायल 112 पर सूचना दें, ताकि समाज को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।



