छत्तीसगढ़

लोहे का पुल चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार कबाड़ी समेत 10 की तलाश जारी मामले का खुलासा

कोरबा :   जिले में रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल की लोहे की रेलिंग काटकर चोरी करने के मामले में कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (Korba Bridge Theft Case Latest Update) पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 टन कटी हुई लोहे की रेलिंग, एक टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, मोबाइल फोन और ₹6,000 नगद बरामद किए हैं।

 

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 17 जनवरी 2026 की दरमियानी रात की है। प्रार्थी द्वारा चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात चोरों ने रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगी लोहे की रेलिंग को गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 53/2026 धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में साइबर सेल कोरबा और चौकी सीएसईबी पुलिस को शामिल किया गया।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर की सूचना और लगातार की गई पतासाजी के आधार पर पुलिस ने कुल 15 आरोपियों की पहचान की, जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गैस कटर की मदद से पुल की लोहे की रेलिंग काटकर चोरी करना स्वीकार किया। (Korba Bridge Theft Case Latest Update) गिरफ्तार आरोपियों में लोचन केवट (20 वर्ष), जयसिंह राजपूत (23 वर्ष), मोती प्रजापति (27 वर्ष), सुमित साहू (19 वर्ष) और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर (22 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button